Ad
Ad

गजब: राजस्व चोरी पकड़ने वाले की पत्नी निकली राजस्व चोर। मुकदमा दर्ज

राजस्व चोरी पकड़ने वाले की पत्नी निकली राजस्व चोर

– आईआरएस की पत्नी का अजब-गजब कारनामा

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
उधमसिंह नगर। जसपुर निवासी रवीश जैन ने राजस्व चोरी की शिकायत गत माह 23/09/20 को SDM जसपुर को की थी। शिकायत में कहा गया था कि, जसपुर निवासी वंदना रानी पत्नी हुकुम चंद ने अमृतपुर तहसील जसपुर में एक खसरा न० 323 कि भूमि जो कि आबादी में दर्ज है, को कृषि भूमि दिखाकर क्रय किया है। चूंकि यह भूमि आबादी की है और उक्त ने इस भूमि को कृषि में दर्शा कर सरकारी राजस्व की चोरी की है। तहसीलदार की जांच आंख्या 29/09/20 को जांच में यह सिद्ध हो गया कि, उक्त वंदना रानी ने प्रशासनिक दस्तावेज में हेरा-फेरी कर 2,31,700 (दो लाख इकत्तीस हजार सात सौ रुपये) की स्टाम्प चोरी कर राजस्व हानि की है।

उक्त मामले को लेकर शिकायतकर्ता रवीश जैन ने 13/10/20 को भूमि क्रेता वंदना रानी पत्नी हुकुम चंद जेन निवासी जसपुर हाल निवासी मुंबई महराष्ट्र के विरुद्ध थाना कोतवाली जसपुर में अपराध संख्या 349 पर धारा 420 का मुकदमा दर्ज करा दिया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ,आरोपी के पति IRS हैं तथा महाराष्ट्र में टेक्स विभाग में ही उच्च पद पर तैनात हैं।

अब ऐसे में प्रश्न उठता है कि, देश को सबसे अधिक राजस्व देने वाले विभाग के उच्चाधिकारी की पत्नी ही यदि इस तरह की स्टाम्प चोरी करेगी तो आम जनता का क्या होगा? या यह सारे नियम कानून सिर्फ आम जनता के लिए ही बनाये जाते है या फिर अधिकारियों के लिए भी? यहां यह भी उल्लेखनीय है कि, ये विभाग जनता के टेक्स की चोरी पकड़ता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि, कहीं न कहीं वंदना रानी के घपले में उनके पति की भी मिली भगत हो सकती है। क्या ऐसे ही देश को सोने की चिड़िया बनायेंगे यह अधिकारी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!