*जगदम्बा कोठारी*
*ऋषिकेश।* शहर के बीचोंबीच पुरानी चुंगी के पास 84 बीघा मेे कूड़े का ढेर फैला है जिसको हटाने की मांग अब नगर निगम ऋषिकेश के लिए सरदर्द बन गयी है। शहर के लोग अब कूड़े के ढेर के साथ सेल्फी लेकर फेसबुक पर अपलोड कर रहे हैं जिससे सोशल मीडिया मे नगर निगम की जमकर किरकिरी हो रही है। शहर भर मे ‘सेल्फी विद कूड़ा’ की मुहिम चल पड़ी है। आज मजबूरन मेयर को धरना स्थल पर आना पड़ा। शहर के बीचोंबीच बने इस कूड़े के पहाड़ को हटाने को लेकर आन्दोलनरत ‘जागृति एक प्रयास’ के बैनर तले शहरवासी पिछले दस दिनों से कूड़े के पास धरना दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आन्दोलन को जमकर समर्थन मिलने के बाद स्वंय मेयर को धरना स्थल पर आना पड़ा। उनके आते ही सभी धरने पर बैठे आन्दोलनकारी कूडे़ के ढेर के साथ मेयर अनीता ममगाई की तस्वीरें और सेल्फी लेने लगे जिसको बाद मे उन्होंने सोशल मीडिया मे खूब शेयर किया।मामले को तूल पकड़ता देख मेयर ने आन्दोलनकारियों को आश्वासन दिया कि नगर निगम कुडे़ पर सुबह शाम छिड़काव करवाता रहेगा ताकि कूड़े के ऊपर बदबू ना फैले और जो वर्तमान में कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है उसको हरिद्वार ले जाने का प्रस्ताव रखा गया है जो पास हो गया है सिर्फ हरिद्वार से अनुमति आनी बाकी है।
अब सवाल उठता है कि भला नगर निगम हरिद्वार अपने यहां दूसरे शहर का कूड़ा क्यों लेगा जबकि हरिद्वार नगर निगम मे पहले से ही पर्याप्त डंपिग जोन की समस्या बनी हुयी है। बहराल यह आश्वसन आंदोलनकारियों के गले नहीं उतरा और उन्होने परषुराम चौक पर धरना यथावत रखा और कहा कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता और कूड़े का मैदान खाली नहीं हो जाता तब तक जागृति एक प्रयास का धरना यथावत चलता रहेगा। इसके साथ ही शहर के कई लोग कूड़े के ढेर के साथ सेल्फी और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं जिससे नगर निगम फजीहत होते देख खुद मेयर ने कू़ड़ा स्थल का निरिक्षण किया। आज धरने पर सुरेंद्र सिंह नेगी ,मोतीराम टुटेजा ,सतीश सिंह सरदार, दिनेश चंद मास्टर जी, हरीश आनंद सभासद, रामकुमार संगर सभासद, हर्षित गुप्ता व्यापार सभा महामंत्री ,जगजीत जग्गी युवा नेता, वेद प्रकाश,, विनय चौहान, गौरव राजपूत ,विकास अग्रवाल ,रजत प्रताप सिंह, अरविंद हटवाल ,संजीव रावत कमल गुप्ता,हरिराम वर्मा गुड्डू नेगी आदि थे