रिपोर्ट /हर्षमणि उनियाल
घनसाली/चमियाला:-
जनपद टिहरी में रात भर चली मूसलाधार बारिश के चलते सुबह 7 बजे के करीब चमियाला- बूढाकेदार मोटर मार्ग तथा छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग चट्टान खिसकने से बंद पड़ गए है।
मार्ग बंद पड़ने से दोनों साइड लोग अपने वाहनों के साथ खड़े है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बारिश में अक्सर इस तरह से मार्ग बाधित होने से यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं ।