एक ही जिले में तीन माननीयों के घर, लेकिन सड़कें बेहाल। जनाब कैसे चलेगी डबल इंजन की सरकार
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल का सतपुली नगर अपने आप मे बहुत बड़ा है। कारण है कि यहाँ पर ट्रिपल इंजन की सरकार है। ये हम इसलिये बोल रहे हैं कि, केंद्र ,राज्य, में तो पहले से ही भाजपा की सरकार है और सतपुली नगर पंचायत में भी अध्यक्ष भाजपा की ही है।
ओर सबसे बड़ी बात ये है कि, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्यमंत्री के गांव की लोकल मार्केट व नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा, गढ़वाल सांसद के सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र चौहान का घर भी यही पर है।
अब बताते हैं आपको यहाँ की समस्या जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं, उसमें मानव उथान समिति का बोर्ड लगा है, ये पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज है इसके आगे की जो सड़क है वो मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के गांव जाती है। जो कि यहाँ से 4 किलोमीटर दूर है। सड़क ऐसी की जिसे देखने पर लगता है सड़क पर गढ़े है। इस गढ़ों पर सड़क Nh से दुधारखाल मार्ग कटता है, याने की महाराज जी घर की ओर शुरुवात से ही सड़क पूरी तरह से खराब है।
अब दूसरी तस्वीर जो आपको दिखा रहे हैं वो है गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का ये NH 534 पर सतपुली में है। इसके आगे पीछे सभी जगहों पर खड्डे ही खड्डे है। माननीय कई बार सड़क मार्ग से आते हैं पर लग्जरी कार होने के कारण शायद उनको खड्डों का एहसास नहीं होता
अब हम जो तीसरा तस्वीर आपको दिखा रहे हैं वो है सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र चौहान व नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा के घर की सड़क का जो NH और मुख्य बाजार का है इसके खड्डे भी आप खुद ही देख लो। सतपुली में आये दिन जाम लगता है। क्योंकि यहाँ पर पार्किंग नही है। बीच बाजार में भी सड़क बुरी तरह से खराब है।
माननीय मुख्यमंत्री जी का कथन है कि, सड़कों के लिए कई बजट जारी हो रहा है। लेकिन आखिर कब उनके गांव की मुख्य मार्किट के हालत सुधरेंगे ये देखने वाली बात होगी।
सतपुली का डिग्री कॉलेज कौंग्रेस और भाजपा की तनातनी में सतपुली में इंटर कॉलेज की बिल्डिंग में लटका है। एक सरकार बोसाल में आधी बिल्डिंग बना के छोड़ दी है दूसरी ने खैरा सैन में बिल्डिंग तानने में लगी है। सतपुली में करोड़ों रुपए की लागत से अस्पताल बनाया गया है जो सुविधाओं के अभाव में रैफर सेंटर बन गया है।
अब आप सभी प्रदेश वासियो को हम एक ही सलाह दे सकते हैं कि आप अपने छेत्र की समस्याओं के लिए सरकार को परेशान न करें क्योंकि जब सरकार के इतने पावर फुल नेता अपने घर या बाजार क विकास नही कर सकते तो आपका क्या करेंगे