दुबई से कमलेश भट्ट के शव को लेकर पिछले दिनों हुए बवाल पर उत्तराखंड सरकार की चौतरफा निंदा हुई तो खुद को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का करीबी बताने वाला और उनके साथ फोटो खिंचवाने वाला खनन सप्लायर अनिल पांडे बौखला गया है।
मुख्यमंत्री के आगे अपने नंबर बढ़ाने के लिए इस खनन सप्लायर ने समाजसेवी रोशन रतूड़ी को कुत्ता गद्दार और दलाल तक कह डाला।
देखिए वीडियो मे क्या कहा खनन सप्लायर ने
अपने प्रिय सहयोगी रोशन रतूड़ी के खिलाफ खनन सप्लायर के अपशब्द सुनकर उत्तराखंड के लोगों में खासा आक्रोश है।
लोग खनन सप्लायर अनिल पांडे और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।
हालांकि रोशन रतूडी ने खनन सप्लायर की इस टिप्पणी पर कहा कि उनको अपशब्द कहने के बजाय उत्तराखंड के हित मे आवाज उठानी चाहिए, और उत्तराखंड के जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार व एक्टिविस्ट उमेश कुमार ने रोशन रतूडी के पक्ष मे अपना समर्थन व्यक्त किया है। उत्तराखंड के सैकड़ों लोगों ने सीएम की आलोचना करते हुए अनिल पांडे को माफी मांगने की मांग की है।
गौरतलब है कि यह खनन सप्लायर खुद को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का करीबी बताता है और उनके साथ फोटो खिंचा कर अपनी फेसबुक पर डालता है।
कुछ समय पहले इस खनन सप्लायर का एक बयान बड़ा चर्चित हुआ था जिसमें यह कह रहा था कि उत्तराखंड का विकास अगर हो सकता है तो वह डंपर के माध्यम से ही हो सकता है।
पर्वतजन के अधिसंख्य पाठकों में से कोई शायद ही इस खनन सप्लायर के बारे में जानता होगा किंतु कुछ समय पहले यह खनन सप्लायर उत्तराखंड की जनता के हित मे आवाज उठाने वालो के खिलाफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की ओर से अपशब्द कहने लगता है। इससे लोगों मे व्यापक गुस्सा है। हजारों लोगों ने इस खनन सप्लायर के अपशब्द कहने पर जमकर आक्रोष निकाला है, और यदि इस व्यक्ति को इसी तरह से संरक्षण मिलता रहा तो उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की लगातार गिरती छवि को और भी अधिक बट्टा लगना तय है।
यह व्यक्ति विगत डेढ़ साल से इसी तरह से फेसबुक लाइव पर रोशन रतूड़ी जैसे अन्य लोगों को भी अपशब्दों से लेकर पिटवाने तक की बातें कह चुका है, किंतु इसके बयानों से आक्रोशित लोगों तक का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोई संज्ञान नहीं लिया है और इससे इस व्यक्ति को संरक्षण प्राप्त हो रहा है। और उत्तराखंड का माहौल खराब हो रहा है।