ब्रेकिंग वीडियो: दो दिन मे ही भीड़ द्वारा पिटाई की दूसरी घटना।रुद्रपुर मे लोगों के आक्रामक अंदाज चिंतनीय

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड में भी उत्तर प्रदेश की तरह ही लोगों में सामुहिक पिटाई का भूत सवार हो गया है। उधम सिंह नगर जिले में बच्चा चोरी के आरोपों के बीच दो दिन के भीतर लगातार दूसरी घटना ने जिला प्रशासन और पुलिस के होश उड़ा दिए हैं ।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/xB5JPdgpFbY

 

उधम सिंह नगर जिले में दिनेशपुर के समीप काली नगर गांव में बच्चा चोर समझकर भीड़ नेे दो लोगों की जमकर धुनाई कर दी। गुरुवार शाम क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह के सक्रीय होने की सूचना से हड़कंप मच गया।

सूचना आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने दो अज्ञात युवकों को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ रखा था। जो आया उसने आरोपियों को माहरना शुरू कर दिया। किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया।

लोग आरोपी बच्चा चोरों को पीटने पर इतने उतारू थे कि उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपियों को मारना शुरू कर दिया। वहां मौजूद किसी सख़्श ने घटना का वीडियो बना दिया जो जोरों से वायरल हो रहा है। बीती 28 अगस्त को ऐसेे ही एक मामले में भीड़ ने किच्छा में एक बच्चा चोरी के आरोपी की धुनाई कर दी थी। मारपीट के वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी भीड़ के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस अब काली नगर गांव के इस मामले में आरोपी युवकों को थाने ले गई, और पूछताछ में जुट गई है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!