नैनीताल के कूड़ा खड्ड क्षेत्र में रुद्रपुर निवासियों की कार खाई में गिरी
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। जिले के कूड़ा खड्ड क्षेत्र में लक्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी सवारियों को पुलिस ने गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार नैनीताल से घूमकर रुद्रपुर लौट रहे लोगों की कार हनुमानगढ़ मंदिर से पहले कूड़ा खड्ड के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हुंडई एक्सेंट मोडल की कार खाई में गिरते ही एक पेड़ से अटक गई।
बताते चलें कि, कार के भीतर मौजूद लोगों की चीख पुकार सुनकर वहां स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। एसडीआरएफ और दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने तीन सवारियों को रैस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। पुलिस की टीम ने तीनों को स्थानीय बीडी पाण्डे अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों का प्राथमिक उपचार चला। गाड़ी लगभग 20 फ़ीट गहरी खाई में गिरी जो पेड़ में अटककर अत्यधिक गहरी खाई में जाने से बच गई। कार सवार तीनों लोग रुद्रपुर निवासी बताए जा रहे हैं।