नैनीताल पहुंचे सचिन पायलट। कही ये बात

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के नैनीताल पहुंचे राजस्थान के युवा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस और एन.सी.पी.गठबंधन महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने राजस्था में हो रहे उप चुनाव में भी जीत दर्ज करने का विश्वास जताया है। उन्होंने दिल्ली में पुलिस व्यवस्था को लेकर न्यायालय का हस्तक्षेप अव्यवस्था का प्रतीक बताया।
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को जहाज से दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वो सड़क मार्ग से नैनीताल आए। पायलट यहां एक लिटरेरी फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे हैं। इस फेस्टिवल में सिने अभिनेता मनीषा कोइराला और पद्मश्री पुष्पेश पंत भी शिरकत कर रहे हैं।

पायलट ने कहा की महाराष्ट्र और दूसरी जगह जहां उप चुनाव(बाई इलेक्शन)होने हैं वहाँ कांग्रेस और एन.सी.पी.का गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा । महाराष्ट्र के लिए उन्होंने कहा कि वहां की जनता सत्ता के कार्यों से खुश नहीं है जिसके बाद वो परिवर्तन करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस राजस्थान में विपक्ष में थी तो उन्होंने बाई इलेक्शन जीते थे, अब उन्होंने अच्छा प्रचार किया है और सत्ता में रहते हुए भी वो बाई इलेक्शन जीतेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ब.स.पा.के छह विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का प्रार्थनापत्र दिया जिसके बाद उन्हें बिना किसी लालच और प्रलोभन के शामिल करा लिया गया।

पायलट ने दिल्ली में लॉ एंड आर्डर पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपराध रोकने की तरफ बिल्कुल गंभीर नहीं है और बयान बदलकर भटकाने का काम कर रही है जिसके कारण कई मुद्दों पर न्यायालय को मध्यस्थता कर खत्म करना पड़ता है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts