नीरज उत्तराखंडी, पुरोला
मोरी ब्लाक के गोविंद पशु विहार का सांकरी तालुका मोटर मार्ग के विगत 2 सप्ताह से बंद होने के कारण क्षेत्र के चार गाँव के ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब तैयार आलू की फसल को मंडी तक पहुँचाने की चिंता सता रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र मोटर मार्ग न खोलने पर गोविंद पशु विहार एवं पार्क प्रशासन के कार्यालय में धरना प्रर्दशन की चेतावनी दी है।
मोरी ब्लाक के सांकरी तालुका वन मोटर मार्ग पूर्ति खड्ड व गियागाड में गत 2 सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। गियागाड में स्कबर बहने एवं पूर्ति खड्ड में भारी भूस्खलन होने से क्षेत्र के ढाटमीर, गंगाड, पवाणी और ओसला के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार गोविंद पशु विहार के अधिकारियों को मोटर मार्ग खोलने की मांग कर चुके है, लेकिन कोई भी उनकी फरियाद सुनने को तैयार नही है।
तालुका ओसला हरकीदून सम्पर्क मार्ग भी कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीण पीठ पर सामान लादकर गाँव से उबड़ खाबड़ पगडंडियो के सहारे तालुका एवं फिर वहाँ से चार किमी पूर्ति खड्ड पहुँच कर आवाजाही कर रहे है।सबसे अधिक परेशानी बीमार महिलाओं एवं बच्चों को हो रही है।
ढाटमीर गाँव निवासी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजपाल रावत ने बताया कि मोटर मार्ग के न खोलने से ग्रामीणों को भारी दिक्कते हो रही है। ग्रामीणों ने जैसे कैसे सेब तो मंडियों तक पहुँचा दिया है, लेकिन अब तैयार आलू को मंडियों तक पहुँचाने की चिंता सता रही है। उन्होंने शीघ्र मोटर मार्ग खोलने की मांग शासन से की है।
गोविंद पशु विहार के सांकरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एसएल सैलानी ने बताया कि पूर्ति खड्ड में भारी मात्रा में भूस्खलन हो रहा है। दलदल होने के कारण मोटर मार्ग खोलने में दिक्कते आ रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ वैकल्पिक व्यवस्था कर शीघ्र मोटर मार्ग खोल दिया जाएगा।