कमल जगाती/नैनीताल
तीन तलाक गर्ल सायरा बानो ने हैदराबाद में रेप के आरोपियों के एनकाउंटर को सही बताते हुए दूसरे राज्यों की पुलिस को भी ऐसे ही काम करने को कहा है। उन्होंने कानून में बदलाव की भी मांग की है।
देश को तीन तलाक के दलदल से बाहर निकालने वाली जनहित याचिका दायर करने वाली, उत्तराखण्ड के काशीपुर नीवासी सायरा बानो ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि हैदराबाद पुलिस ने अच्छा काम किया है। उन्होंने सरकार से रेप जैसे जघन्य अपराध पर फांसी की सजा देने की मांग की है तांकि अपराधियों में मौत का डर पैदा हो और अपराधों पर लगाम लगे। उन्होंने ये ही कहा है कि सरकार ने कानून में संशोधन करने चाहिए तांकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
आपको बता दें कि हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपियों को शुक्रवार सवेरे क्राइम सीन पर ले जाते समय तब एनकाउंटर मार गिराया गया था जब वे पुलिस पर पथराव करते हुए भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के इस एनकाउंटर की सोशियल मीडिया में चारों तरफ प्रशंसा की गई और उन पुलिस वालों के लिए तालियां बजाईं गई और उनपर फूल बरसाए गए थे।