उत्तराखंड के नैनीताल में कोरोना महामारी से आम लोगों को बचाने वाले प्रशासन, पुलिस और डॉक्टरों ने तनाव मुक्त होने के लिए फ्लैट्स मैदान में खूब क्रिकेट खेला । इस मौके पर कुछ पत्रकारों ने भी उनका साथ दिया ।
नैनीताल के मल्लीताल फ्लैट्स मैदान में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वालों को कोविड वैक्सीनेशन देने के लिए टीम पहुंची थी । टीम में एस.डी.एम. आई.ए.एस.प्रतीक जैन, प्रिंसिपल मेडिकल सुपरिटेंडेंट(पी.एम.एस.)के.एस.धामी, कोतवाल अशोक कुमार आदि सर्वे करने पहुंचे थे ।
डी.एस.ए.मैदान को वैक्सिनेशन के लिए फाइनल करने के बाद सभी बात कर ही रहे थे कि, एकाएक बच्चों को खेलता देख सभी तनाव मुक्त होने के लिए मैदान में कूद पड़े । पहले एस.डी.एम.बैटिंग करने उतरे जिन्हें बॉल करने के लिए कोतवाल तैयार हुए ।
एस.डी.एम.ने कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले और फिर बॉलिंग करने पहुंचे । इधर पी.एम.एस.के साथ डॉक्टर अनिरुद्ध गंगोला और उनकी टीम ने फील्डिंग करी । इस मौके पर पुलिस कर्मियों और अस्पताल स्टाफ ने भी फील्डिंग की । मौके का फायदा उठाते हुए पत्रकारों ने भी बॉलिंग और बैटिंग की ।
इस मौके पर जब एस.डी.एम.और डॉक्टरों से खेलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, थकान और तनाव मिटाने के लिए उन्होंने कुछ देर मैदान में हाथ आजमाए ।