स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के दुर्गम कुलगाड गांव में उफनती नदी को पार करने में स्टेट डिसास्टर रिलीफ फोर्स(एस.डी.आर.एफ.)जवानों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद की । रौंगटे खड़े कर देने वाली इन तस्वीरों में आर्मी के जवान भी इस अस्थाई पुल से अपने वाहनों के टायर ले जाते दिख रहे हैं ।
पिथौरागढ़ जिले में भारी बरसात के बाद कुलगाड नाला उफान पर था । इसपर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
शिकायत मिलने के बाद एस.डी.आर.एफ.ने रविवार को इसपर अस्थाई पुल बनाया । ग्रामीणों के पाइप से बने पुल को पार करने में असमर्थता जताने के बाद उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में एस.डी.आर.एफ.की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।
टीम ने नदी के आर पार रोप लगाकर ग्रामीणों को सकुशल नदी पार कराई । नदी पार करने के लिए जवानों ने भारी बोझा लादकर नदी पार कर रही एक महिला को भी मदद की । टीम के सदस्यों ने गर्भवती महिला का हाथ पकड़कर नदी पार कराई ।
इसके अलावा भी जवानों ने घंटों इंतजार करके उस मार्ग से गुजरने वाले सभी ग्रामीणों को नदी पार कराई । ग्रामीणों ने जवानों का हृदय से आभार जताया ।