अनुज नेगी
पौड़ी।जनपद पौड़ी के कोटद्वार में सुखरो नदी के तेज बहाव में पति-पत्नी फंस गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरफ टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को धु्रवपुर निवासी 57 वर्षीय जयदेव पुत्र मोहनलाल अपनी पत्नी 50 वर्षीय महेश्वरी देवी के साथ जंगल में मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने गये थे। जब वह चारा पत्ती लेकर वापस आ रहे थे तो अचानक सुखरो नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। जिस कारण वह नदी के बीच में फंस गये। जयदेव ने बताया कि पहले थोड़ा पानी आया तो सोचा कि पानी कम हो जाए तो निकल जाएंगे, लेकिन नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता गया। जिससे वह नदी के बीच में बहकर आये पेड़ के ऊपर बैठ गये। उन्होंने बताया कि नदी को पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण वह नदी को पार नहीं कर पाये। उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल दिया। इसके बाद दोनों ने राहत की सांस ली।
एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे सुखरो नदी में जयदेव और महेश्वरी देवी के फंसे होने की सूचना मिली। दोनों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल नदी से बाहर निकाल दिया है।
उन्होंने कहा कि लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में नदी किनारे जाना खतरों से खाली नहीं है। नदी के उफान को देखते हुए उन्होंने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है।