सचिवालय में फेरबदल, जानिए किसको मिला क्या

सचिवालय में आज तीन आईएएस अफसरों सहित पांच पीसीएस अफसरों और दो सचिवालय सेवा के अफसरों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया गया।
 सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत वरिष्ठ आईएएस दिलीप जावलकर से यूकाडा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार हटा कर सुश्री सोनिका को दे दिया गया है और अभी तक बाध्य प्रतीक्षा में रहे विजय कुमार यादव को अपर सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बनाया गया है।
 आईएफएस धीरज पांडे को वर्तमान पदभार के साथ साथ संयुक्त निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय का दायित्व सौंपा गया है। सचिवालय सेवा के देवेंद्र पालीवाल जो अभी तक अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी संभाले थे, अब वित्त के साथ आपदा प्रबंधन का दायित्व भी देखेंगे।
 सचिवालय सेवा के ही रमेश कुमार को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा का प्रभार दिया गया है। वहीं पीसीएस उदय राज सिंह को अपर सचिव ग्रामीण विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बाध्य प्रतीक्षा पर रहे पीसीएस अधिकारी नवनीत पांडे को संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल बनाया गया है। पीसीएस संजय कुमार से निदेशक उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल का प्रभार लेकर नवनीत पांडे को सौंपा गया है।  प्रकाश चंद से निदेशक महिला डेयरी हल्द्वानी का प्रभार वापस लेकर सुश्री दीप्ति सिंह को सौंप दिया गया है।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts