वरिष्ठ पत्रकार और राज्य स्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी और उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव धर्मेंद्र कठैत का आज कोरोना से निधन हो गया।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव धर्मेंद्र कठैत के निधन से उक्रांद परिवार स्तम्भ है। एक युवा साथी जो लगातार दल के लिये संघर्षिल रहा। कोरोना के कारण दिनांक 05-05-2021 को दून हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली।
आज पार्टी कार्यालय में दल के पदाधिकारियों ने एकत्र होकर स्व० धर्मेंद्र कठैत को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दुःखद घड़ी में जय प्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी, शिव प्रसाद सेमवाल,प्रमिला रावत,विपिन रावत,सुरेंद्र बुटोला,राजेश्वरी रावत,दीपक रावत,सीमा रावत,डाक्टर पंकज पैन्यूली सहित आदि उपस्तिथ थे।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार और राज्य स्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जोशी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, जोशी का निधन उत्तराखण्ड में पत्रकारिता जगत को बड़ी क्षति है। राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है।
सचिव सूचना दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डाॅ अनिल चंदोला सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी श्री राजेन्द्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।