देहरादून – श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRR University) की बालिका बास्केटबॉल टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में एसजीआरआर की टीम ने देवभूमि यूनिवर्सिटी को एकतरफा अंदाज में 32-10 से शिकस्त दी और खिताब पर कब्जा जमाया।
🏀 देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों को पछाड़ा
डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में 16 से 18 अप्रैल तक आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश के आठ नामी विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया। 18 अप्रैल को खेले गए फाइनल मुकाबले में एसजीआरआर की टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
🙌 जीत पर विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल
छात्राओं की इस शानदार जीत पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने टीम को शुभकामनाएं दीं।
कुलपति प्रो. (डॉ.) कुमुद सकलानी ने टीम की सराहना करते हुए कहा,
“यह जीत हमारी छात्राओं की कड़ी मेहनत, अनुशासन और बेहतरीन टीम वर्क का नतीजा है। इस उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय की खेल जगत में पहचान को मजबूत किया है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।”
🏅 सम्मान और पुरस्कार
विजेता टीम को ट्रॉफी, गोल्ड मेडल और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। यह सम्मान डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संजय जसोला और डिप्टी डायरेक्टर श्वेता ध्यानी द्वारा दिया गया। टीम को इस सफलता तक पहुंचाने में स्पोर्ट्स ऑफिसर एस.पी. जोशी और प्रदीप नेगी की अहम भूमिका रही।
👏 विजेता टीम की खिलाड़ी:
पूजा रावत, अलका नायर, योग्यता, डोंची डोलमा, उज्जैन चोनिस्टो, यंगचीन डेर्मा, अवंतिका कैंतुरा, सेरिंग डोलमा, प्राची जमलोकी, सुखदीप कौर, प्रतिमा और कुंगा नियनदन।