एसजीआरआरयू में जॉब उत्सव-2025 का आयोजन, 200 छात्र-छात्राओं को मिले लाखों के जॉब ऑफर

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में शनिवार को जॉब उत्सव-2025 का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय रोजगार मेले में 32 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और लगभग 200 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट किया। चयनित छात्र-छात्राओं को लाखों रुपये के आकर्षक पैकेज पर नौकरी के प्रस्ताव मिले।

जॉब उत्सव-2025 में फार्मास्यूटिकल, आई.टी., मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, आईटीसी, एनआईआईटी, पतंजलि, ब्लैक एप्पल, विप्रो, एस्ट्रामाक्र्स, और एक्रोक्नैक्स टेक्नोलॉजी जैसी प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। इस मेले में विश्वविद्यालय के 900 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 200 को सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला।

जॉब उत्सव का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी और कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. मनीषा मैदुली, प्लेसमेंट समन्वयक, ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत से जोड़ना और उन्हें बेहतर करियर के अवसर प्रदान करना था।

मेले की खास बात यह रही कि प्रतिष्ठित कंपनियों के एच.आर. विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार की तैयारी के लिए विस्तृत जानकारी दी। चयन प्रक्रिया तीन राउंड पर आधारित थी, जिसमें लिखित परीक्षा, प्रस्तुतिकरण और साक्षात्कार शामिल थे। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं को करियर चयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सुझाव भी दिए।

इस आयोजन को सफल बनाने में विश्वविद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल, इंडस्ट्री इंटरफेस सेल और प्लेसमेंट सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. आर.पी. सिंह, विश्वविद्यालय समन्वयक, सहित सभी विभागों के डीन और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

नंदी फाउंडेशन ने भी इस रोजगार मेले में समन्वय और सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए एक बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts