कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 1 साल से अधिकांश शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर लगभग बंद पड़े हुए हैं, ऐसे में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है।
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्तरीय पुस्तकालय की सुविधा नहीं होने से युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पिछड़ रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए पछवादून के गांव सोरना निवासी विकास शर्मा इन दिनों ई गुरु क भूमिका निभा रहे हैं।
इसके लिए विकास शर्मा ने एजुकेशन मास्टर नाम से वेबसाइट बनाई है।
जिसके माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी मुहैया कराई जा रही है।
इस वेबसाइट पर एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षा संबंधी सभी जानकारी दी जा रही है, इसके साथ ही विश्व में घटने वाली घटनाओं की जानकारी भी मौजूद है ।
वेबसाइट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में 1,22,000 से ज्यादा युवा इससे जुड़े हैं।
युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के साथ ही पंचायतों को भी डिजिटल बनाने में सहयोग दे रहे हैं।
अभी तक उन्होंने पछवादून की 80 पंचायतों की वेबसाइट बनाई है ।जिसमें ग्राम पंचायत के इतिहास, भूगोल, जानकीकी आंकड़ों के साथ ही विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है।
युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी मुहैया के साथ ही विकास एड्रेस गुरु वेबसाइट के माध्यम से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही पर्यटन स्थलों और राज्य संबंधी अन्य जानकारी मुहैया कराते हैं।
साथ ही विकास शर्मा अपना एक निजी संस्थान देहरादून स्कूल ऑफ़ ऑनलाइन मार्केटिंग(dsom)भी चला रहे हैं।