देहरादून। भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार छाबड़ा ने शुक्रवार को श्री गुरु राम राय दरबार साहिब पहुंचकर मत्था टेका और श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने श्री झंडा मेला के सफल आयोजन के लिए महाराज जी को शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने जानकारी दी कि आगामी मई में होने वाले विराट किसान महोत्सव में श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का कृषि संकाय किसानों के लिए जागरूकता अभियान और किसान मेलों का आयोजन करेगा, जिससे राज्य के किसानों को अत्याधुनिक कृषि तकनीकों और जैविक खेती की दिशा में लाभ मिलेगा।
मातावाला बाग विवाद पर जताई चिंता
सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने मातावाला बाग विवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक उन्माद फैलाकर श्री दरबार साहिब की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, जिसकी वे घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका परिवार सहारनपुर चौक के पास रहता है और वे बचपन से मातावाला बाग को देख रहे हैं। पहले यह स्थान असामाजिक गतिविधियों और कूड़े के ढेर से भरा रहता था, जिसे अब श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने हरा-भरा बाग बना दिया है।
दरबार साहिब समाजसेवा की मिसाल
सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने कहा कि श्री दरबार साहिब एक श्रद्धा का केंद्र ही नहीं, बल्कि समाजसेवा की भी मिसाल है। दरबार साहिब द्वारा संचालित संस्थानों में स्कूल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज और श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय शामिल हैं, जो जनहित में कार्य कर रहे हैं। कैंसर अस्पताल भी अंतिम चरण में है, जो गरीबों के लिए समर्पित होगा।
कृषि को नई दिशा देने का प्रयास
उन्होंने कहा कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का कृषि संकाय उत्तराखण्ड के किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां परंपरागत और आधुनिक तकनीक से कृषि शोध हो रहे हैं। जैविक खेती, लाइव स्टॉक और गौवंश को संरक्षण देकर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में प्रभावी कार्य हो रहे हैं।
बार एसोसिएशन ने भी दिया समर्थन
दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने भी श्री दरबार साहिब को समर्थन देते हुए कहा कि कुछ लोग मातावाला बाग पर कब्जे की नीयत से धार्मिक विद्वेष फैला रहे हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वे श्री दरबार साहिब जैसी विश्व की अग्रणी संस्था के साथ खड़े हैं।