आज स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी द्वारा शीतला माता नदी ऑपोजिट मोक्ष धाम के पीछे करीब डेढ़ सौ पौधे लगाए गए | जिसमें आम आंवला बांस साल अमरूद साल जामुन आदि के पौधे लगाए गए, जिससे की जमीन का कटाव शीतला माता नदी द्वारा कम हो सके|
आने वाले समय में और साथ में स्किल डेवलपमेंट समिति द्वारा इस स्थान पर वर्षा जल संरक्षण के लिए 7 गड्ढे भी खोदे गए | जिसके द्वारा वर्षा जल संरक्षण भी करा जा सके ताकि ग्रीष्मकालीन में जय विविधता भी बढ़ सके |
जल संरक्षण होने के कारण और आज हरेला पर्व मनाने के लिए बृजेश कुमार BDC1,दिनेश कुमार वार्ड सदस्य,शिव सिंह नेगी वार्ड सदस्य,ग्राम प्रधान-अमीर खान, प्रीतम सिंह चौहान,स्वराज सिंह, बाबा मोक्ष धाम, कुकरेती जी आदि सम्मान गण मौजूद रहे और शांतिपूर्वक हरेला पर बनाया गया|