हिम फाउंडेशन समाज के प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, या समाज को स्वच्छ बनाने का कार्य हो प्रत्येक जनहित के कार्य में अपनी अहम भूमिका के लिए जाना जाता है। हिम फाउंडेशन के द्वारा गरीब बच्चों को उत्तराखंड के अनेक विद्यालयों में निशुल्क पुस्तक पुस्तिकाएं एवं आवश्यक स्टेशनरी का सामान उपलब्ध कराया जाता है।
गरीब का बच्चा पढ़ सके एवं जीवन में एक अच्छा स्वावलंबी व्यक्तित्व बन सके यही हिम फाउंडेशन का लक्ष्य है। वर्तमान में हिम फाउंडेशन असहाय लोगों के लिए संजीवनी बनकर समाज में मानवता इंसानियत एवं भाईचारे का संदेश दे रहा है।
इसी क्रम में आज हिम फाउंडेशन ने महिंद्रा फाइनेंस सी एस आर के सहयोग से अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मालदेवता पुल के नीचे स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान चलाया| वहाँ इकट्ठा हुए कचरे को नगरनिगम की गाड़ी के द्वारा वापिस भिजवाया गया| साथ ही हिम फाउंडेशन ने वहाँ पर एक कूड़ेदान भी लगाया !