विधायक के बिगड़े बोल। कहा किसानों को चाहिए चील का मूत्र
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। भाजपा के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए, जब विधायक महोदय 26 जनवरी को किसानो द्वारा किए गए हंगामे की निंदा कर रहे थे, तभी विधायक महोदय की जुबान लड़खड़ा गई और बिगड़े बोल के साथ विधायक ने कह डाला की किसानों को समाधान नही चील का मू…चाहिए जो होता ही नही। दरअसल झबरेड़ा विधायक रुड़की में ज्योतिष सम्मेलन में शिरतक करने पहुँचे थे, उसी दौरान विधायक महोदय मीडिया को किसान आंदोलन पर बयान दे रहे थे। विधायक ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुए हंगामे की निंदा की और किसान आंदोलन के पीछे विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया।
इसी दौरान विधायक के बोल बिगड़ गए और उन्होंने गुस्से वाले लहजे में कह डाला कि किसानों को समाधान नही बल्कि चील का मू…. चाहिए, जो मिल नही सकता। हालांकि विधायक जी के ये बोल आपत्तिजनक है, लेकिन सार्वजनिक मंच पर विधायक ने ये बयान दिया है।
आपको बता दे कि, भाजपा के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अक्सर चर्चाओं में रहते है, कुछ दिन पहले विधायक महोदय की एक ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमे विधायक एक गन्ना मील के अधिकारी को धमका रहे थे, जिसके बाद विधायक को प्रेस वार्ता तक करनी पड़ी थी और उक्त ऑडियो पर खेद प्रकट करना पड़ा था।
अब ताजा मामला किसान आंदोलन से जुड़ा है। विधायक देशराज कर्णवाल रुड़की में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुँचे थे। कार्यक्रम से लौटते वक्त जब विधायक से मीडिया कर्मियों द्वारा किसान आंदोलन पर सवाल किया गया तो विधायक जी के बोल बिगड़ गए और कह डाला कि किसानों से सरकार बार बार पूछ रही है कि क्या चाहिए लेकिन किसानों को तो चील का मू… चाहिए, जो मिलना नामुमकिन है। बता दे कि झबरेड़ा विधानसभा किसान बहुमूल्य किसान क्षेत्र है, और विधायक द्वारा दिया गया किसानों के लिए ये बयान निंदनीय है।