Ad
Ad

गजब : एसएसपी दून के परिसर से उत्तराखंड आंदोलनकारी का मोबाइल चोरी !

कप्तान साहब के कार्यालय कम्पाउंड से हुआ मोबाइल चोरी ..! ! आज दोपहर SSP कार्यालय कम्पाउंड के आगे ही पार्किंग से राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती के स्कूटर के आगे कण्डी से मोबाईल चोरी हो गया। अहम सवाल यह  कि क्या sap  कंपाउंड में नही कैमरे नही लगे हैैं !

श्री कुकरेती ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में उसी समय वहां पर मौजूद एलआईयू तथा सुरक्षाकर्मियों को सूचना दे दी थी और वह कल इसके बारे में कोतवाली में तहरीर देंगे !

यह भी एक अहम सवाल है कि चोरों के क्या वाकई हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें एसएसपी कंपाउंड में भी चोरी करने से कोई खौफ नहीं रहा !

Read Next Article Scroll Down

Related Posts