जयप्रकाश
श्रीनगर गढ़वाल— राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल में स्थित द मार्शल पब्लिक स्कूल ने हरिद्वार में चल रहे बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसमें अब द मार्शल पब्लिक स्कूल उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व चंडीगढ़ (नॉर्थ जोन) में करेगा।आपको बताते चलें कि श्रीनगर गढ़वाल में स्थित द मार्शल पब्लिक स्कूल आज की तारीख में ऊंचाइयो की बुलंदियों पर चढ़ रहा है। चाहे वह श्रीनगर शहर में हो रही कंपटीशन हो क्विज प्रतियोगिताएं हो या फिर शरद कालीन खेल हो,शरद कालीन डांस प्रतियोगिता में भी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आए,उसके बाद जिला स्तर पर प्रथम आए, और अब वह राज्य स्तर का प्रतिनिधित्व को हल्द्वानी में करेंगे।गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के लिए राजपथ पर बैंड प्रतियोगिता हेतु जिला स्तर पर हरिद्वार में प्रथम आए हैं और अब राज्य स्तर के लिए चंडीगढ़ में इसका आयोजन किया जाएगा। इसमे उत्तराखंड के सभी जिलों से स्कूल इस प्रतियोगिता मे भाग लिए थे।जिसमे मार्शल स्कूल ने लगभग 200 अंकों में से 176 अंक द मार्शल पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किए हैं जो सर्वोपरि अंक हैं। इस ओकेजन पर द मार्शल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिया सबरवाल ने यह अद्भुत प्रदर्शन स्कूल की मेहनत समर्पण और उत्कृष्ट की प्रतिष्ठा का प्रमाण बताया है,और उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को दिल की अंतरात्मा से धन्यवाद दिया है, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में अपना अतुल्य योगदान दिया है, वही स्कूल के प्रबंधक जेलस सबरवाल ने भी इस शुभ अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है खेल समन्वयक शुभम प्रभाकर एवं खेल शिक्षिका दीप्ति रावत ने भी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जनपद का प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्त्वाल ने भी खुशी जाहिर की है। तथा स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।