सूरज लडवाल
चम्पावत – जिले के पाटी ब्लॉक में राजकीय शिक्षक संघ द्वारा कोरोना महामारी औऱ लॉक डाउन को मध्येनजर रखते हुए गरीब , असहाय , विकलांग और विधवाओं के लिए चलाए गए अभियान के तहत दूसरे दिन भी राशन सामग्री का वितरण जारी रखा । शिक्षक संघ के उस अभियान के तहत बुधवार को मूलाकोट क्षेत्र में 15 परिवारों व देवीधुरा के 33 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की । शिक्षक संघ राशन सामग्री वितरित करने के साथ – साथ ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताने में लगा हुआ है । बताते चलें कि राष्ट्रीय शिक्षक संघ आज शुक्रवार को रीठाखाल के चिह्नित 30 परिवारों को राशन सामग्री वितरित करेगा । शिक्षक संघ के सदस्यों का कहना है कि शिक्षक संघ के द्वारा 250 राशन किट बाँटने का लक्ष्य रखा गया है । अगर समय पर हालात ठीक नहीं होते हैं तो किटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। गातव्य हो कि जहाँ एक ओर शिक्षक संघ अपने निजी खर्चों में से कटौती कर इस अभियान के माध्यम से हर जरूरतमंद लोगों तक जरूरी सामग्री पहुँचाने में जुटा हुआ है । दूसरी ओर शिक्षक संघ के समूचे लोग 1 दिन का वेतन कुल 7 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की तैयारी में है । अगर स्थिति सामान्य नहीं होती है और हालात बिगड़ने का खतरा बढ़ेगा तो इस धनराशि को बढ़ाया जाएगा ।