नीरज उत्तराखण्डी
पुरोला। तीन माह से रिक्त तहसीलदार के पद पर नियुक्तियों को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं नें एसडीएम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन देकर तहसीलदार की नियुक्ति की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील पुरोला में बीते तीन माह से तहसीलदार, नायब तहसीलदार पद खाली है, जिस कारण दूरदराज गांव से आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र व अन्य जमीन से संबंधित प्रमाण पत्र व दस्ताबेज बनाने तहसील में आने वाले ग्रामिणों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। लोगों को छोटे कामों को कई-कई दिनों तक तहसील कार्यालय के चक्कर काटनें पड रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि बडकोट तहसीलदार के पास पुरोला का भी अतिरिक्त कार्यभार है किंतु समय पर न आने से लोगों को मायुस होकर या तो वापस लौटना पड़ता है या होटलों में अतिरिक्त खर्च कर कमरा ले कर रहना पड़ता है।
वही मोरी तहसील के भी यही हाल हैं] जहा तैनात तहसीलदार बी0आर0 सरियाल के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त के बाद दोनों तहसीलें तहसीलदार विहीन हो जायेगी।
जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में लोगों ने जल्द तहसीलदार तैनात करनें की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, राजपाल पंवार, बलदेव असवाल, दिनेश उनियाल, रामचंद्र सिंह, राजमोहन सिंह, गोविंद पंवार, राजेंद्र रावत, विरेंद्र रावत, सोवेंद्र पंवार, मार्कंडी प्रसाद, दिनेश चौहान आदि कई शामिल थे।