जगदम्बा कोठारी
आज रात 1:40 पर टिहरी के घनसाली में ठेला थार्ती गांव के ऊपर जंगल में बादल फट गया। एक महिला मकानी बुटोला और उनका बालक मलबे में दब गया है। महिला के पति पुणे में नौकरी करते हैं। वहीं मलबे से 12 साल की लड़की सपना को निकालकर पिलखी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें आए मलबे के कारण एक महिला और एक बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।इससे नैलचामी भिलंगना में काफी पानी बढ़ गया है।
चमोली मे तबाही
चमोली देवाल के पदम तला गांव में भी देर रात 9:45 बजे पहाड़ी पर बादल फटने से फल्दिया गांव में एक औरत और उसकी बेटी बह गए। रमेश राम की पत्नी पुष्पा देवी और उनकी बेटी ज्योति गायब है। मुंडोली मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है। गांव में जाने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं।
गांव के बीचो-बीच बरसाती गधेरा आ गया जिसमें गौशाला दब गई और मकानों को भी खतरा पैदा हो गया ग्रामीण सुरक्षा की दृष्टि से घर छोड़कर चले गए हैं और बिजली आपूर्ति भी ठप है।
वहीं एसडीआरएफ टीम आपात स्थिति में नियंत्रण और रेस्क्यू के लिए मौकों पर रवाना हो गई है और ठेला गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि भूमि, पेयजल, विद्युत, कच्चा पुलिया और थार्ती ग्रामीण मार्ग की काफी क्षति हुई है।
घनसाली मे एसडीआरएफ की एक टीम भी रात ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी टीम ने एक भैंस और एक गाय को बचाया तथा वापस अपने कैंप पर लौट गई थी।
रूद्रप्रयाग मे भारी नुकसान
बीती रात भारी बारिश के कारण अगस्तमुनि गदेरे का रुख बदलने से विजयनगर सहित बैंक कॉलोनी के कई घरों मे पानी भर गया और अफरा तफरी का माहौल बन गया। विजयनगर मे दुकानों मे पानी घुस गया। नजदीक के चाका गांव मे तीन मकान ढहने की खबर है हालांकि बताया जा रहा है मकान मे रह रहे लोगों ने सुरक्षित स्थान पर भागकर अपनी जान बचायी।
उपजिलाधिकारी एवं एसडीआरएफ सहित डीडीआर की टीमें रात से ही राहत बचाव कार्य मे लगे हैं। फिलहाल जनपद मे अभी बारिश थमी हुयी है और प्रशासन की टीम नुकसान का आंकलन करने मे जुटी है। जनपद के अधिकांश इलाकों मे देर रात से बिजली ठप है व कई मोटर मार्ग बंद हो गये हैं।