नैनिताल ज़ू में पर्यटकों के मन को लुभायेगा रेस्क्यू किया खूंखार बाघ
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल उच्च स्थलीय प्राणी उधान(ज़ू)में रैस्क्यू किये गए खूंखार बाघ को रखा गया है। अब ये रॉयल बंगाल टाइगर आम लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। उच्च स्थलीय प्राणी उधान नैनीताल में शिखा नाम की बेंगाल टाइगर को पर्यटकों के दीदार के लिए खोल दिया गया है। शिखा के नैनीताल ज़ू में पहुँचने से ज़ू में बंगाल टाइगरों की संख्या 4 हो गई है, जिसमे 3 मादाए और 1 नर बाघ शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार शिखा को तराई पूर्वी किशन पुर रेंज से 5 मार्च 2019 को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर लाया गया था, तब शिखा 5 महीने की थी। पांच महीने की शिखा अपनी माँ से बिछड़ गई थी और रानीबाग सेंटर में उसकी देख भाल की गई थी। अब 2 साल की होने के बाद उसे 10 अक्टूबर को नैनीताल ज़ू लाया गया, जहाँ 14 दिन एकांतवास में रहने के बाद आज उसे पर्यटकों के दीदार के लिए खोल दिया गया है।
शिखा को नैनीताल ज़ू में लाने के बाद ज़ू प्रबंधन काफी खुश है। ज़ू रेंजर अजय रावत ने बताया कि, शिखा को हर दिन 5 किलो कच्चे मांस के साथ मिनरल्स भी दिए जाते है। साथ ही जानवरो को ठंड से बचाव के लिए ब्लोअर का भी इस्तेमाल किया जाता है।