स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने हेमवती नन्दन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों को श्रीनगर के श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किये जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।
देहरादून निवासी रविन्द्र जुगरान की जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश आर.एस.चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई की । जनहित याचिका में केंद्रीय विश्व विद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों को राज्य सरकार की यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किये जाने को केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम के खिलाफ बताते हुए केंद्र सरकार के फैसले को रद्द करने की मांग की है ।
इस मामले में उच्च न्यायालय ने कोई अंतरिम राहत नहीं देते हुए यू.जी.सी., राज्य सरकार, एच.एन.बी.केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, डी.ए.वी. कॉलेज देहरादून आदि से जवाब मांगा है ।