स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में वैक्सिनेशन की रफ्तार पड़ी धीमी । युवाओं और 45 वर्ष से ऊपर वैक्सीन लगाने वालों की संख्या में आई गिरावट । स्लॉट बुक कराने के बावजूद नहीं आ रहे हैं युवा । हर दिन तीस से चालीस युवा स्लॉट बुक कराने के बावजूद नहीं आ रहे वैक्सीन लगवाने । पैंतालीस वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सीधे वैक्सीनेशन सेंटर में रैजिस्ट्रेशन सुविधा के बावजूद आधे से बहुत कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं । रैजिस्ट्रेशन के बाद 18+ में स्लॉट नहीं मिलने से त्रस्त सभी उम्र के लोग नहीं करा पा रहे हैं वैक्सीनेशन । प्रति दिन सौ प्रतिशत वैक्सीन नहीं होने से कई लोग चाहने के बावजूद वैक्सीन से वंचित ।
24 मई को 18+ = 300/272 45+ = 200/70
25 मई को 18+ = 300/276 45+ = 200/89
27 मई को 18+ = 300/268 45+ = 200/80
28 मई को 18+ = 300/257 45+ = 200/61