स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के भीमताल में फायर स्टेशन(दमकल स्टेशन)की वर्षों पुरानी मांग पूरी नहीं होने के कारण आज व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे ।
नैनीताल के भीमताल में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य सरकार और पुलिस महकमे से भीमताल में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग की । व्यापारियों ने फायर स्टेशन की वर्षों पुरानी मांग पूरी नहीं होने के कारण आज बन्द का आह्वान किया था ।व्यापारियों का कहना है कि, भीमताल में कई सालों से फायर स्टेशन की मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है । फायर स्टेशन नहीं होने के कारण आग की स्थिति में दमकल की गाड़ियां हल्द्वानी और नैनीताल से भीमताल आती है, जिसमे कई बार काफी समय लग जाता है । अभी पिछले दिनों भीमताल डांट में चार दुकानों में आग लग गई और नैनीताल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक दुकान खाक हो गई और इस बात को लेकर व्यापारियों में रोष है । उन्होंने कहा कि भीमताल क्षेत्र में कई होटल, बैंक, स्कूल और घनी आबादी है, जिसके बावजूद यहांपर फायर स्टेशन अभीतक नहीं खोला गया है । व्यापारियों ने दावा किया है कि भीमताल क्षेत्र में लगभग एक हजार से ज्यादा दुकानें हैं जिन्हें हर पल खतरा है । व्यापारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।