बागेश्वर सैंज (त्युनारा गधेरे) के पास एक कार हादसा हादसे का शिकार बनी बताया जा रहा है कि, हादसे के वक्त कार में 3 लोग सवार थे। हादसे में कार संख्या UK 04 Q 0599 सड़क अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सैंज तिराहे के पास बिलोना को जा रही एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।
गनीमत रही कि, समय रहते कार के एयरबैग खुलने की वजह से तीनों कार सवारों की जान बच गई। हादसे के वक्त कार में तीन युवक सवार थे, जिनका नाम वरुण,मोहित,गौरव तीनों को मंडलसेरा निवासी बताया जा रहा हैं।
कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं l इधर हादसे के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कार सवार खतरे से बाहर हैं। लेकिन कार का बुरी तरीके से एक्सीडेंट हुआ है । जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।जान बचने का कारण कार में लगे हुए एयरबैग हैं। कार में लगे हुए एयर बैग समय रहते खुल गऐ और तीनों लोगों की जान बच गई।