स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली बाजार में बुधवार को एक व्यक्ति ने अचानक ही गाड़ी से उतरकर पिण्डर नदी पर बने मोटरपुल से नदी में छलांग लगा दी। युवक छलांग लगाते ही पिण्डर नदी की तेज धारा में बहने लगा ।
स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना थाना थराली को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी । पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरफ को भी बुलाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष ध्वज्वीर सिंह पवार ने बताया कि, थराली मुख्य बाजार पुल से एक युवक ने पिंडर नदी पर छलांग लगा दी । युवक का नाम संजय गुसाईं पुत्र हरचन सिंह गुसाईं उम्र 42 निवासी तुंगेश्वर का है।
युवक की तुंगेश्वर में जरनल स्टोर की दुकान बताई जा रही है। युवक की खोजबीन पिंडर नदी के तट पर की जा रही है। वहीं युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।