कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
गूलरभोज बौर जलाशय पर दूर दराज से पर्यटक यहां की खूबसूरती का आनंद लेने पहुंचते हैं वहीं मुरादाबाद से आए कुछ युवक यहां पहुंचे और डैम पर अपनी थार से स्टंट करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,पुलिस ने चालान कर थार को सीज कर दिया, यूपी के जिला मुरादाबाद के गांव मस्तर निवासी नकुल सैनी अपनी बिना नंबर की नई थार को ढाई नंबर के मछली झाले के ठीक सामने बौर जलाशय की बाहरी दीवार पर चढ़ा रहा था, जबकि इसके बराबर में जलाशय पर चढ़ने के लिए रैंप बना हुआ है, जोखिम भरा स्टंट करते हुए युवक की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी, जिसपर गूलरभोज चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर युवक की इस हरकत पर फटकार लगाई, साथ ही नौ हजार रुपये का चालान कर वाहन को सीज कर दिया।
https://youtube.com/shorts/icPWOwqdBGQ ?si=rGnMvd2_v_tkGEKq