देहरादून।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामैडिकल साइंसेज़ के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
सप्ताह भर तक चलने वाले कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। पहले दिन स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह जानकारी स्कूल ऑफ पैरामैडिकल साइंसेज़ की डीन डॉ मालविका सिंह ने दी। डॉ मालविका सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है छात्र छात्राओं ने इस मुहिम में शामिल होकर मानवता की मिसाल पेश की है।
शनिवार को कार्यक्रम के पहले दिन का शुभारंभ स्कूल ऑफ पैरामैडिकल साइंसेज़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर किया गया।
यह शिविर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में स्कूल ऑफ पैरामैडिकल साइंसेज़ के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। 55 यूनिट रक्तदान हुआ। दिन के दूसरे कार्यक्रम में बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट थीम पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अपशिष्ट पदार्थों का इस्तेमाल कर दैनिक उपयोग में इस्तेमाल होने वाले कई वस्तुएं तैयार किए। एसजीआरआरयू स्कूल ऑफ पैरामैडिकल साइंसेज़ के छात्र-छात्राओं की यह मुहिम कचरा निस्तांतरण जैसी समस्या के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार शबीना, बीपीटी द्वितीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार हिमानी एवम् धीरज को मिला, तृतीय पुरस्कार विनीता नेगी, स्निग्धा एवम् आरती बिष्ट को मिला।