स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
नैनीताल की इन सूनी सड़कों को देखकर सभी को दुख हो रहा होगा । गर्मियों में दो पल सुकून के बिताने के लिए देश दुनिया से यहां कई परिवार आकर हंसी खुशी अपने पल गुजारते है। उनसे होने वाली आय से यहां पर्यटन से जुड़े लोगों के परिवारों के चेहरे खिलते है। लेकिन बीते वर्ष की तरफ इस वर्ष भी वही हालात दोहरा रहे है।
उत्तराखंड के नैनीताल में आज दूसरे दिन कोविड 19 नाइट कर्फ्यू लगने के बाद रात नौ बजे बाजार बंद हो गये। पर्यटक और स्थानीय लोग अपने अपने ठिकानों की तरफ निकल गए । प्रशासन के अनाउंसमेंट के बाद बची खुची दुकानें बंद हो गई और राहगीर अपने अपने घरों को निकल गए।
सड़कें सूनी हो गई और चौराहों में लोग दिखने बन्द हो गए । यह वही समय है जब सड़कों में वाहनों का जाम और हर जगह पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है ।
लेकिन मुख्य सचिव ओम प्रकाश के 17 अप्रैल के हस्ताक्षरों वाली नियमावली में प्रदेश के सभी जिलों में रात नौ बजे से सवेरे पांच बजे तक का नाईट कर्फ्यू लागू किया गया है । इसे लागू करने के लिए प्रशासन सड़क पर उतर गया है । इससे पर्यटन सीजन पर संशय बन गया है।