कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक बयान में कोरोना का जिम्मेदार त्रिवेंद्र को ठहरा दिया।वहीं त्रिवेंद्र ने जोशी को अनुभवहीन मंत्री कहते हुए जोशी पर तीखा पलटवार किया है।
दरअसल उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जोशी ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि, कोरोना की दूसरी लहर भी आ सकती है। इसके लिए उन्होंने अपनी ही पार्टी की पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया।
उन्होंने कहा कि,त्रिवेंद्र सरकार में कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही हुई, और समय पर सही व्यवस्था रखते तो ऐसे दिन न देखने पड़ते।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए बयान दिया।उन्होंने कहा कि, गणेश जोशी अनुभवहीन मंत्री हैं। किसी भी विभाग को समझने के लिए पांच से छह महीने चाहिए होते हैं और वे उस विभाग की बात कर रहे हैं जो उनके पास है ही नहीं।
गौरतलब है कि गणेश जोशी पिछले लॉकडाउन के दौरान भी राहत कार्यों को लेकर काफी सक्रिय रहे इस बार भी वह मसूरी में कोविड-19 अस्पतालों के निर्माण में काफी सक्रिय हैं।