वायरल वीडियो: पास न देने पर ट्रक चालक की पिटाई

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में रोड रेज़ का एक मामला कैमरे में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में कुछ युवक ट्रक ड्राइवर को पीटते नजर आ रहे हैं।
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक कंटेनर(ट्रक)चालक का युवाओं की कार को पास नहीं देना महंगा पड़ गया। कार चालक युवकों ने ट्रक से पास लेकर उसे रुकवाया और चालक के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/8tvAOPuUv68

 

वीडियो में कार चालक और उसके साथी, ट्रक चालक को खिड़की से बाहर खींचकर पीटते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो सोशियल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी प्रताप सिंह, रुद्रपुर स्थित टाटा कंपनी का सामान लेकर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनका एटा नीवासी हैल्पर प्रदीप भी ट्रक में मौजूद था।

तभी किच्छा बाईपास झील से गुजरते समय एक कार ने उनसे पास मांगा। लंबा ट्रक होने के कारण, उपयुक्त जगह और समय के लिए ट्रक ड्राइवर ने इंतजार करने को कहा। ये बात युवाओं को सहन नहीं हुई और उन्होंने ट्रक से पास लेने के बाद उसे जबरन रुकवाया। गुस्साए युवाओं ने चालक को बाहर निकलने को कहा और नहीं निकलने पर उसे ट्रक की खिड़की पर चढ़कर ही पीटना शुरू कर दिया।

घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है, हंगामा होता देख राहगीरों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना ट्रांजिट कैम्प पुलिस को दे दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही कार चालक मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद चालक की तरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts