जयप्रकाश नौगाईं
उत्तराखंड के पौड़ी में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। तथा रुड़की एक लड़की को कोरोना के लक्षण मिलने पर उसे एंबुलेंस जांच के लिए अस्पताल ले गई है।
पौड़ी जनपद के दुगड्डा निवासी 26 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए।
यह युवक दिल्ली में जॉब करता है और कुछ दिन पहले ही स्पेन हो करके आया था। युवक कोटद्वार आने से पहले दिल्ली के एक होटल में रुका था।
16 तारीख की रात को यह युवक कोटद्वार पहुंचा। जहां पर बेस अस्पताल में 17 मार्च को इसकी जांच की गई। शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर युवक को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया तथा सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए थे।
इससे पहले युवक अपनी एक जांच दुगड्डा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करा चुका था। सर्दी जुकाम के लक्षण और ट्रैवल हिस्ट्री जानने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया था।
आज जांच रिपोर्ट आने पर पता लगा कि युवक को कोरोना है। हालांकि युवक अभी स्वस्थ है। युवक के परिवार वालों की भी जांच उसी दौरान करा दी गई थी। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए।
एक ओर देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती आई एफ एस का कोरोना की चपेट से बाहर आने की खुशखबरी है, तो वहीं दूसरी ओर आज आई जांच रिपोर्ट में दुगड्डा के इस युवक में करोड़ों के लक्षण मिलने से फिर से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 पहुंच गया है।
वहीं रुड़की निवासी लड़की को लेने के लिए जब अस्पताल की एंबुलेंस घर पर आई तो कॉलोनी के निवासियों ने उसकी वीडियो बना दी और उसके लिए दुआएं मांगी कि “हे ईश्वर इसकी जांच नेगेटिव आए।”