जगदंबा कोठारी
उत्तराखंड में देर रात कोरोनावायरस से संक्रमण के 11 और नए मामले सामने आए हैं। इन सभी के सैंपल एम्स ऋषिकेश से आए हैं तथा उत्तरकाशी और हरिद्वार प्रकाशी और हरिद्वार के भी एक एक सैंपल पॉजिटिव आए है। इस तरह से देर रात 13 सैंपल पाॅजिटिव आये हैं। टोटल संक्रमित का आंकड़ा अब 729 हो गया है।
ॠषिकेश के कुल छह संक्रमित
एम्स की 25 वर्षीय लैब असिस्टेंट भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई है। कोरोना के लक्षण दिखने पर 27 मई को उनका सैंपल लिया गया था और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था।
एम्स का 45 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड भी कोरोनावायरस संक्रमित निकला है। इनका सैंपल 27 मई को लिया गया था। यह ऋषिकेश के 20 बीघा गली नंबर 9 में रहते हैं।
ऋषिकेश बैराज कॉलोनी की 17 वर्षीय युवती भी कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित पाई गई है। यह युवती 27 मई को अपने इलाज के लिए एम्स आई थी। संक्रमण निकलने पर इनको डेंटल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है।
शिवाजी नगर ऋषिकेश की 30 वर्षीय युवती भी कोरोना वायरस से संक्रमित निकली है इनका सैंपल 27 मई को लिया गया था।
गुमानीवाला ऋषिकेश का एक 32 वर्षीय युवक का भी महाराष्ट्र से लौटने के बाद सैंपल लिया गया तो पॉजिटिव पाया गया।
जॉली ग्रांट आदर्श नगर का 29 वर्षीय युवक भी कोरोनावायरस से पीड़ित है। यह युवक 27 मई को दिल्ली से ऋषिकेश आया था।
रुद्रप्रयाग के पांच नये पाजिटिव
रुद्रप्रयाग से पांच सैंपल पॉजिटिव आए हैं।
रुद्रप्रयाग के खाकरा का 32 वर्षीय युवक 28 मई को मुंबई से लौटा है।
इसके अलावा बसुकेदार का 26 वर्षीय युवक भी मुंबई से लौटा है।
सिमलसारी रुद्रप्रयाग का 32 वर्षीय एक और युवक भी मुंबई से लौटा है।
धारकोट रुद्रप्रयाग का 28 वर्षीय युवक भी मुंबई से लौटा था।
रुद्रप्रयाग के ऊंचाढूंगी गांव का 24 वर्षीय युवक भी मुंबई से लौटने के बाद 28 मई को सैंपल लिए जाने पर आज पॉजिटिव पाया गया है
इन पांचों को ऋषिकेश के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है।