कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखंड में रामनगर के टेड़ा गांव में एक बाघिन के बार बार दिखने और गाय का शिकार करने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम दिन रात गस्त कर लोगों और हमलावर को सुरक्षित रखने में जुटे हैं।
नैनीताल जिले के रामनगर स्थित टेड़ा गांव के लोग दहशत में हैं। दहशत का कारण बाघ बाहुल्य कॉर्बेट नैशनल पार्क क्षेत्र की एक बाघिन है जो जंगल छोड़कर रिहायशी क्षेत्र में बार बार घुस रही है।
रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के टेड़ा गांव में आबादी के बीचों बीच एक वयस्क बाघिन रोड पर घूम रही है, जिससे ग्रामीणों में डर पसरा है। बाघिन ने गांव के पास ही एक गाय को अपना निवाला बनाया जिससे खौफ और भी ज्यादा बढ़ गया।
वीडियो
बाघिन लगातार सड़कों पर घूम रही है। टेड़ा गॉंव के आस पास कार से अपने घर जा रहे लोगो को बाघिन अचानक सड़क पर टहलती मिली, जिसका युवकों ने वीडियो बना लिया। दूसरी तरफ से भी कार आती देख बाघिन सड़क से नीचे उतर गई। ग्रामीणों में भय व्याप्त है जिसके कारण वो अंधेरा होते ही घर मे दुबकने को मजबूर हैं।
वन विभाग ने बताया कि बाघिन की तलाश में गस्त जाती है।
हाथियों के झुंड से सड़क जाम
उत्तराखंड के रुद्रपुर में एन.एच.पर हाथियों के एक झुंड के आ जाने से सड़क जाम हो गई । काफी देर बाद हाथियों के जाने के बाद ट्रैफिक दोबारा सामान्य हो सका ।
दिल्ली से नैनीताल हाइवे(एन.एच.)में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर और नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बीच सड़क पर आठ हाथियों का एक झुण्ड आ जाने के बाद सड़क पर ट्रैफिक बन्द हो गया ।
शनिवार देर रात मदमस्त हाथियों के सड़क पर आने से दोनों तरफ ट्रैफिक दूर दूर रुक गया । वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया । तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के इस इलाके में अक्सर हाथियों के झुंड दिखाई देते हैं ।
यहां बड़ी तादाद में हाथियों की संख्या है जो अक्सर सड़क पार अथवा सड़क जाम करते दिख जाते हैं । हाथियों का झुण्ड लगभग आधे घण्टे तक सड़क पर खड़ा रहा । हाथियों के जाने के बाद ही ट्रैफिक खुल सका । हाथियों के झुण्ड का ये वीडियो अब जोरों से वायरल हो रहा है।