कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड में चीन सीमा तक जाने वाली सड़क का एकमात्र वैली ब्रिज ट्राला के भर से बीच से टूट गया है। इसी मार्ग से गोला बारूद, रसद और देश के जांबाज सिपाही मिलम होते हुए चीन सीमा तक पहुंचते हैं। क्षेत्र की 7000 की जनसंख्या भी इसी मार्ग पर आती जाती है।
आज सवेरे लगभग सवा नौ बजे पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से मिलम मोटर मार्ग पर बना वैली पुल बीच से टूटकर नदी में जा गिरा। सवेरे पुल पर जैसे ही एक ट्राला मय पोकलैंड मशीन के पहुंचा तो पुल इस भार को सहन नहीं कर सका। मुनस्यारी के सेनर गाड़ पर दुर्घटनाग्रस्त ट्राला, सड़क निर्माण में जुटी ग्रिफ का बताया जा रहा है।
ट्राला चालक और परिचालक दुर्घटना में घायल हो गए। देश की संवेदनशील चीन सीमा तक भारतीय फौज और आई.टी.बी.पी.के जवान इसी रास्ते से मिलम होते हुए पहुंचती हैं। इस पुल के टूटने से 7000 की आबादी और एक दर्जन से ज्यादा गांवों का पैदल और मोटर संपर्क टूट गया है। भारतीय फौज और आई.टी.बी.पी.की सप्लाई लाइन माने जाने वाले मुनस्यारी से मिलम मार्ग पर बने इस महत्वपूर्ण वैली ब्रिज के टूटने से राष्ट्र सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।
हादसे में घायल चालक और परिचालक का इलाज मुनस्यारी अस्पताल में चल रहा है। देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ ग्रिफ के लिए इस वैली ब्रिज का ठीक होना अति महत्वपूर्ण हो गया है।