कृष्णा बिष्ट
राज्यमंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने रेखा आर्य की विधानसभा में राशन वितरण का एक कार्यक्रम रखा था, लेकिन वितरित किए जा रहे आटे के थैलों पर वर्ष 2018 की पैकिंग डेट लिखी हुई थी। इस पर लोगों ने काफी हंगामा मचाया। हंगामे को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने आटे का वितरण रोक दिया।
इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी थी और सोशल डिस्टेंसिंग पर किसी का भी ध्यान नहीं रहा, जबकि इस कार्यक्रम में खुद राज्यमंत्री के पति सहित भाजपा जिलाध्यक्ष और एसडीएम के साथ ही तमाम पुलिस प्रशासन के कई कर्मचारी और नेता शामिल थे।
भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने हालांकि बताया कि मिल मालिक के पास आटे के थैलों की कमी थी, इसलिए मिल मालिक ने पुराने थैलों में ही नया आटा पैक करके भेज दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि मिल मालिक ने बाकायदा एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें उसने यह बात लिखी है।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा कहती हैं कि वह इस कार्यक्रम में केवल थोड़ी देर के लिए आई थी और जरूरी व्यवस्थाएं करने के बाद चली गई थी। एसडीएम ने कहा कि शिकायत आने पर जांच की जाएगी।