दो दिन पहले कोरोना की मुक्ति के लिए प्रार्थना करने के नाम पर बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करके लौटी उमा भारती खुद ही कोरोना पॉजिटिव हो गई है। उमा भारती अपने इस दौरे के दौरान राज्यमंत्री धन सिंह और संगठन मंत्री अजय कुमार समेत तमाम पुजारियों धर्म अधिकारियों के भी संपर्क में आई थी। धन सिंह भी रावत वर्तमान में कोरोनावायरस पाजिटिव हैं।
उमा भारती हिमालय के दौरे पर थी और उन्होंने बद्रीनाथ केदानाथ धाम में दुनिया से कोरोना की मुक्ति के लिए पूजा अर्चना आदि की थी। रात्रि विश्राम उन्होंने जोशीमठ में किया था।
ऋषिकेश पहुंच कर उन्होंने कोरोना के लक्षणों के चलते अपनी जांच कराई तो वह पॉजिटिव पाई गई। जोशीमठ के बाद वहां पौड़ी जिले से होती हुई ऋषिकेश आदि गयी थी।
उमा भारती ने बताया कि उन्होंने अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्यूँकि मुझे तीन दिन से हलका बुख़ार था।
उमा भारती ने बताया,-” मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हूं ।”
उमा भारती ने कहा कि-” मै अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वॉरंटीन हू जो कि मेरे परिवार के जैसा है। 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊँगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी।”
साथ ही उमा भारती ने अपील की,-” मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई- बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है कि वो अपना कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरते।”
उमा भारती के सैकड़ों शुभचिंतकों ने उन्हें जल्दी स्वस्थ होने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है