उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर होली मनाई व एक दूसरे को बधाइयां दी और रंग गुलाल लगाया। साथ ही कई लोगों ने मंच पर अपने विचार रखे।
इस दौरान दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि, उत्तराखंड क्रांति दल “दल नहीं-दिल है। दल का उद्देश्य जनता के हितों की रक्षा करना, उनकी मांगों को पूरा करना व उन्हें सुख सुविधा मुहैया कराना है। आज इस आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से हम सब एकजुट होकर खुशियों का त्योहार मना रहे है। साथ ही यह संकल्प लेते है कि, इस बार 2022 में उत्तराखंड क्रांति दल को निश्चित ही जीत दिलाएंगे
वहीं मंच पर उपस्थित कई लोगों ने कहा कि, उत्तराखंड क्रांति दल किसी का नहीं हमारा अपना दल है। जो मांगें हम अपने दल से कर सकते हैं वो दिल्ली वाले दलों ने नहीं कर सकते, हमारे हक की लड़ाई सिर्फ उत्तराखंड क्रांति दल ही लड़ सकता है।
इस मौके पर मंच पर शिव प्रसाद सेमवाल, सुरेंद्र सिंह चौहान,पिंकी थपलियाल, सुलोचना इष्टवाल, दिव्या, जगदंबा बिष्ट, वीरेन्द्र रावत आसीन थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष केन्द्रपाल सिंह तोपवाल ने किया।
कार्यक्रम मे केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, राजेश्वरी रावत, रेखा मियां, , वार्ड अध्यक्ष अवतार सिंह, पेशकार गौतम, सीमा रावत, जोत सिंह गुसाईं, प्रमोद डोभाल ओम प्रकाश खंडूड़ी, किरन शाह, अनदीप सिंह नेगी, सरोज रावत, सविता , संतोष रावत, अंकित घिल्डियाल, चेतन कोठारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।