उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(Uksssc) की वाहन चालक और स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक होने की बातें सामने आ रही है।
वाहन चालक परीक्षा में वही अभ्यर्थी सफल हुए जो पहले से विभिन्न विभागों में अधिकारियों के वाहन चला रहे हैं, वहीं स्टेनोग्राफर में 162 में से 47 युवा यूएसनगर में जसपुर के रहने वाले हैं। इनमें से ज्यादातर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा से कोचिंग कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सामने आया है कि वाहन चालक परीक्षा में 170 पदों में से कई ऐसे अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो पहले से ही विभिन्न विभागों, निगमों और आयोगों में अधिकारियों को मिली प्राइवेट टैक्सी चला रहे हैं।
साथ ही स्टैनोग्राफर परीक्षा के 162 पदों में से 47 युवा यूएसनगर में जसपुर के रहने वाले हैं। इसमें से ज्यादातर युवा यूपी के ठाकुरद्वारा से कोचिंग ले चुके हैं।
इन भर्ती परीक्षाओं में धांधली को देखते हुए शायद यह परीक्षा है निरस्त हो सकती हैl