टिप-टिप बरसते पानी से लगी आग। यूनिवर्सिटी के जवां दिल कैमरे मे कैद

देखिए वीडियो : निजी विश्वविद्यालय में टिप टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई, जल उठे दो बदन और बन गई वीडियो

यह मामला उत्तराखंड के एक प्राइवेट विश्वविद्यालय का है। जहां पर खुलेआम दिन के समय बारिश की बरसती बूंदों के साथ छात्र छात्रा प्यार का इजहार कर रहे हैं। छात्रा ने अपनी स्कूल यूनिफार्म हाथ मे पकड़ रखी है और मिनी स्कर्ट मे है, जबकि  छात्र कालेज की ड्रेस मे है।
दोनो कालेज की सीढियों पर “लिप किस” कर रहे हैं।
अहम सवाल यह है कि खुलेआम विश्वविद्यालय परिसर में चुम्मा-चाटी करने का यह माहौल विश्वविद्यालय प्रशासन क्यों उपलब्ध करा रहा है !
इस तरह के माहौल का अन्य स्टूडेंट पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह भी एक अहम सवाल है।
इसके इतर यह भी एक अहम सवाल है कि यूनिफार्म के बजाय विश्वविद्यालय परिसर मे मिनी स्कर्ट मे क्यों है!
क्या विश्वविद्यालय मे इसकी छूट है कि कोई कैसे भी वस्त्र पहन कर घूम सके !
Read Next Article Scroll Down

Related Posts