हरिद्वार, मार्च: पूर्व विधायक की पुत्री को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक महिला आरोपी की भी संलिप्तता सामने आई है, जिसकी तलाश जारी है। मामला पुरानी रंजिश से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
पीड़िता ने रविवार को रानीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें सहारनपुर निवासी युवक और एक महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया था। जांच में सामने आया कि कुछ साल पहले पीड़िता की सोशल मीडिया के जरिए आरोपी युवक से जान-पहचान हुई थी। वहीं, आरोपी महिला पूर्व विधायक की परिचित रही है, लेकिन बाद में उनके रिश्तों में दरार आ गई। पुलिस के अनुसार, बदला लेने के इरादे से इस महिला ने एक साज़िश रची।
आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2018-19 में उसकी फेसबुक पर पीड़िता से दोस्ती हुई थी। इसी दौरान उसने धोखे से पीड़िता की तस्वीरें अपने फोन में सेव कर लीं और फिर उन्हें अश्लील रूप में एडिट कर लिया। इसके बाद आरोपी ने ये फोटो अपनी महिला साथी को भेजी, जिसने पीड़िता को धमकाते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी राघव आनंद पुत्र राजकुमार आनंद, निवासी न्यू माधवनगर, थाना कोतवाली नगर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस अब इस षड्यंत्र में शामिल महिला आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.