रिपोर्ट : कुमार दुष्यंत
हरिद्वार में खनन को लेकर चल रहे विवाद की खन-खन दूर तक सुनी जा रही है। मामला अब राजनीतिक रंग भी लेता जा रहा है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने मातृसदन के संत स्वामी शिवानंद पर हरिद्वार के एक विधायक से सांठगांठ कर खनन के विवाद को हवा देने, मुख्यमंत्री और सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है। मामले में ‘हरिद्वार के एक विधायक ‘ का नाम शामिल होने से भाजपा की राजनीति भी गर्म हो गई है।
हरिद्वार ग्रामीण से दो बार के विधायक व पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद के करीबी विक्रम भुल्लर ने स्वामी शिवानंद के आंदोलनों को राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा है कि स्वामी शिवानन्द हरिद्वार के एक विधायक एवं बड़े नेता के साथ मिलकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं।
बार-बार सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाकर वह जनता के बीच भ्रम फैलाते हैं और अपने बयानों में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, और अन्य अधिकारियों को खुलेआम भ्रष्ट और चोर कहते हैं। उनका यह रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ और अराजकता का माहौल पैदा करने वाला है। उन्होंने स्वामी शिवानन्द के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग भी की है।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में भाजपा के कई गुट हैं। इनमें एक गुट के स्वामी एक पूर्व मंत्री हैं। जिनका भाजपा के एक विधायक व पूर्व बड़े पदाधिकारी से 36 का आंकड़ा रहा है।अब उनके करीबी व भाजपा में पदाधिकारी विक्रम भुल्लर ने खनन को लेकर सीधे सीधे ही इस विधायक पर हमला बोल दिया है। जिससे खनन को लेकर अब सत्ताधारी भाजपा की राजनीति भी गर्मा गई है।
उधर मातृसदन भी इस मुद्दे पर अब से थोड़ी देर बाद प्रेसवार्ता कर अपना जवाब देने की तैयारी में है। जिससे लगता है खनन से उठ रही खन-खन अभी शांत होने वाली नहीं है।