Ad
Ad

असर : सीएम त्रिवेंद्र ने लिया पर्वतजन की खबर पर एक्सन। 45 दिन बाद खुला ग्रामीणों का रास्ता।

दो घंटे के अंदर पूरी रिपोर्ट त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने रख दी गई। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार को जमकर डांट लगाई।
परिणामस्वरूप खबर प्रकाशित होने के 24 घन्टे के अंदर ही इंजीनियर और ठेकेदार ने 45 दिनों से जबरन बन्द किये गये रास्ते को तत्काल खुलवा दिया।
रास्ते के बीच मे खड़ी की गयी ट्रैक्टर ट्राली, पानी का टैंकर और मिक्सर मशीन को तत्काल हटवाया गया और 45 दिन से अवरुद्ध किये गये मार्ग को खोल दिया गया।

इस भी पढिए

http://*गजब : सीएम की विधानसभा में ठेकेदार और इंजीनियर ने दो गांवों को बनाया 45 दिनों से बंधक* https://parvatjan.comconstituency-cm-trivendra-uttarakhand/

इस मार्ग के बन्द होने से प्रभावित हुए ग्रामवासियों को अब राहत मिली है।
सभी ग्रामवासियों ने उनकी समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिये पर्वतजन को धन्यवाद दिया है। और त्वरित कार्यवाही करने के लिये मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया है।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!